मशरक के दुरगौली गांव में बारात में रद्दी नाश्ता देने के विवाद में मारपीट,एक दर्जन बाराती घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में रविवार की रात्रि को शादी समारोह में बारातियों के बीच रद्दी नाश्ता देने का विवाद खड़ा कर जमकर मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें एक दर्जन बारातियों के घायल होने की बात बताई जा रही है वही आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
मामला हैं कि पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी नागेन्द्र राय पिता स्व माया राय के बेटे की शादी मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी गोपी राय के बेटी से होनी थी उसी में बारात आई थी द्वार पूजा के बाद बारातियों को दिए नाश्ते को रद्दी बताकर विवाद खड़ा किया गया और जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक दर्जन घायल हो गए।
वही लड़के पक्ष से मोबाईल,सोने का चेन और नेवता में पड़े 15 हजार नगदी समेत बारात में खर्चे के लिए रखें 94 हजार नगदी से भरा बैंग छीन लिया गया। मामले में बारातियों ने बताया कि उन्हीं के गांव के राजेश राय का ममहर दुरगौली गांव में हैं और उसी से विवाद चल रहा है उसी को लेकर एक दर्जन युवकों के साथ बारात में पहुंच रद्दी नाश्ता का विवाद खड़ा कर मारपीट कर घायल कर सामान समेत रूपये छीन लिए गए।
मामले में थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
मानसून ने दी दस्तक, सप्ताह भर में होगा सक्रिय.
नमाज के बाद भड़की हिंंसा के मामले में अबतक 304 आरोपितों को हिरासत में.
नूपुर शर्मा मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आई प्रतिक्रिया
नूपुर शर्मा मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आई प्रतिक्रिया