गया में पिता ने ठानी हेलीकॉप्टर से करेंगे बेटी की विदाई, डीएम एसएसपी से नहीं मिली इजाजत तो फिर ऐसे किया वादा पूरा

गया में पिता ने ठानी हेलीकॉप्टर से करेंगे बेटी की विदाई, डीएम एसएसपी से नहीं मिली इजाजत तो फिर ऐसे किया वादा पूरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में एक पिता ने अपनी डॉक्टर पुत्री की शादी के बाद विदाई हेलीकॉप्टर से की। दुुल्हिनया के घर जहानाबाद के गांव में जब हेलीकॉप्टर से विदाई की इजाजत नहीं मिली, तो गया एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से विदाई की, लेकिन पूर्व के संकल्प के मुताबिक वादा करने वाले पिता ने हेलीकॉप्टर के पांच चक्कर अपने गांव में लगवाए। इसके बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर को रवाना हो गया।

दरअसल, मामला जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत मोदीनीपुर गांव का है। जानकारी अनुसार मोदीनीपुर गांंव के रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा कुमारी की शादी पीएमसीएच पटना में पोस्टेड विवेक कुमार के साथ तय की। जहानाबाद के रहने वाले रामानंद दास ने अपनी बेटी मेघा कुमारी की शादी करने को लेकर संकल्प लिया था,कि जब वह विदाई करेंगे तो हेलीकॉप्टर से करेंगे। शादी की बेला आ गई। शादी भी हो गई और पूर्व के वादे के अनुसार शादी के बाद दुल्हनिया की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भी तय कर दिया गया वहीं, परिजनों की मानें तो सब कुछ तय हो गया था।

हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन की विदाई दूल्हे राजा के साथ होनी थी, किंतु ऐन वक्त पर जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने इसकी परमिशन नहीं दी, जिसके कारण हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना टूटने लगा था। बोधगया में धूमधाम से शादी मनाने के बाद जब दूल्हा- दुल्हन जहानाबाद को पहुंचे थे, तो उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से होनी थी, लेकिन डीएम-एसएसपी के इजाजत नहीं मिलने के कारण उनका सपना टूटने लगा।

वहीं पिता ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने गया एयरपोर्ट से अपनी दुल्हनिया बेटी की विदाई करने की ठानी। गया एयरपोर्ट से दुल्हनिया बेटी की दूल्हे राजा के साथ विदाई की, लेकिन जो संकल्प लिया था, कि अपनी बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा और गांव से करूंगा।उसे लेकर हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट से दुल्हा- दुल्हन को लेकर जहानाबाद के गांव पहुंचा और जहानाबाद स्थित दुल्हनिया के घर मोदीनीपुर गांव के पांच चक्कर हेलीकॉप्टर से लगाए गए, ताकि लोग यह जानें कि उनकी बेटी की विदाई दूल्हे के साथ हेलीकॉप्टर से की गई है।

दूल्हा-दुल्हन उस हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर जहानाबाद में पांच चक्कर लगाया और फिर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया। गया एयरपोर्ट से जहानाबाद के गांव में हेलीकॉप्टर से दूल्हा विवेक कुमार और दुल्हन मेघा कुमारी की विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।.

यह भी पढ़े

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन, गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे

जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बितल यादव को दबोचा, मां से मिलने आया था गांव

सोनपुर मेला में रूस के कलाकारों ने लोक नृत्य से बांधा समा

बिहार में ट्रेनों पर हो रहे पथराव यात्रियों के लिए बनी मुसीबत,कैसे?

 दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में लूट मामले में सात गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!