गोपालगंज में कुत्तिया ने दिया बकरी की आकृति जैसे बच्चे को जन्म
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगज जिले के सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की वृर्तियां टोला में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुत्तिया ने 8 बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें सात बच्चे की आकृति कुत्ते जैसी है। जबकि एक की आकृति बकरी जैसी है।
ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो आसपास के लोग देखने के लिए हुजूम लगा दी। वृतिया गांव के शंभू दास के बेढी के नीचे कुत्तिया ने 8 बच्चे को जन्म दिया था।
बकरी की आकृति जैसी बच्चे को देखने के लिए सीमावर्ती कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट रही है। स्थानीय लोग आस्था मानकर उस पर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं।
ग्रामीण तेजेश्वर मिश्रा, पूर्व मुखिया विनय यादव सहित कई लोगों ने बताया कि बकरी के मेमना बकरी जैसा आवाज में हीं आवाज निकाल रहा है। हालांकि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं।
यह भी पढ़े
इमरान खान पर जानलेवा हमला, फायरिंग में पूर्व पाक पीएम समेत 9 घायल
भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद बदला समीकरण
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया