Breaking

गोपालगंज में पिता ने बेटी की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने कब्र खोदकर शव को निकलवाया 

गोपालगंज में पिता ने बेटी की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने कब्र खोदकर शव को निकलवाया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज में एक पिता और भाई पर अपनी झूठी शान में नाबालिग बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की हत्या के बाद शव को दफना दिया. घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला की है. मृतक लड़की रेनू कुमारी बतायी गयी, जो रामायण राजभर की 16 वर्षीय पुत्री थी. बुधवार की देर शाम पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद से आरोपित पिता और भाई समेत अन्य परिजन फरार हैं. पुलिस को शक है कि ऑनर किलिंग में वारदात को अंजाम दिया गया है.

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रात के अंधेरे में रामायण राजभर ने अपने बेटे के साथ बेटी की लाश गांव के पास भागड़ा घाट पर लेकर गये, जहां पर कब्र को खुदवाया और किशोरी को दफना दिया. सुबह लोगों को बताया कि बेटी बीमार थी, लकवा मारने की वजह से उसकी हालत बेहद खराब थी. मौत होने के बाद दफना दिया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कटेया पुलिस ने जांच के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से बाहर निकलवाया और कटेया थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.

पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के बाद रेनू कुमारी की मौत का पर्दाफाश खुलेगा. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही फरार आरोपी के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर मौत के कारणों की सुराग खंगाल रही है. वहीं हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि विजयीपुर और कटेया थाने की पुलिस जांच कर रही है. कब्र खुदवाकर शव को निकाला गया है. किशोरी की मौत के पीछे सुसाइड और ऑनर किलिंग के बिंदु पर जांच हो रही है. वारदात के बाद से पिता फरार हैं. जांच के बाद इसका खुलासा हो पायेगा.

पुलिस की जांच में सामने आया कि रेनू कुमारी छात्रा थी. पढ़ने में तेज-तर्रार थी और आगे बढ़ना चाहती थी, लेकिन उसके पिता ने एक साल पहले पढ़ाई बंद करा दी थी. रेनू कुमारी घर पर ही रहती थी और सारा काम करती थी. वह पढ़ाई के लिए अपने परिजनों से पिता को मनाने की गुहार भी लगा चुकी थी.

इधर, बुधवार की शाम पुलिस ने जब घर पहुंचकर मृतका की बहन से पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन बीमार थी, जिससे मौत हो गयी. लड़की ने कहा कि उसके पिता और भाई दोनों घर से बाहर दवा लाने की बात कहकर निकले, लेकिन अबतक नहीं लौटे.

यह भी पढ़े

एनसीसी कैडेटों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर किया पौधारोपण

श्री सुखानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनर विद्यालय में शक्ति मिशन विचार गोष्ठी का आयोजन

धत तेरी की ! कागज के टुकड़ों पर बिक गई डॉक्टरों की मानवता !

Leave a Reply

error: Content is protected !!