सीवान के ग्यासपुर में अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही को मौत के घाट उतारा
गोलीबारी में एक ग्रामीण भी हुआ जख्मी.सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार जंगलराज के मुहाने पर खड़ा है बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना हाई है कि शस्त्रों से लैस पुलिस टीम पर हमला करने से नही डर रहे हैं.मामला बिहार के सीवान जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के ग्यासपुर गांव से है.जहां सिसवन पुलिस एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करके ला रही थी कि रास्ता घेरकर पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया।
गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई।गोली लगने से एक ग्रामीण भी जख्मी हुआ है।जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम मंगलवार रात को सिसवन के ग्यासपुर गांव में एक शराब धंधेबाज को पकड़ने पहुंची। पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार करके जब वापस लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़े तीन अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। यह घटना रात करीब ढाई बजे की है।
गोली लगने से पुलिस सिपाही बाल्मिकी यादव की मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया।जिसका इलाज जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीनिवास यादव की देखरेख में सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है।
यह भी पढ़े
भूमि विवाद को लेकर चली गोली,एक घायल
सिसवन की घटना को लेकर थानाध्यक्ष पर लापरवाही का गंभीर आरोप
बहू ने अपने स्वर्गीय ससुर का जन्मदिवस बेसहारों के साथ मनाया
राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव ही होगी रामविलास बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: ललितेश्वर कुमार
क्या है पीएम-श्री योजना, जिसमें 14,500 स्कूल होंगे बेहतर