सीवान के हबीबनगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गाँव में सोमवार की रात में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि हबीबनगर निवासी मनोज सिंह का पुत्र सुखसागर सिंह उम्र 22 वर्ष को उसी गाँव के अनिल सिंह और पारस सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
उस झगड़े में दोनों तरफ से मारपीट हुई थी उस मारपीट के दौरान सुखसागर सिंह पर दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा तेज हथियार से हमला कर दिया गया था । उस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसके कारण उसके शरीर से खून का बहाव तेज हो रहा था। उसे जख्मी हालत में उसके परिजनों ने नाजूक स्थिति देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया था ।वहाँ पर ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है । मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया साथ ही पुरे गाँव में मातमी सनाटा छा गया ।
सदर अस्पताल से मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम करने के बाद नगर थाना की पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। शव का दाह संस्कार गांव के पास ही दाहा नहीं के किनारे कर दिया गया।
वहीं स्थानीय थाने के एएसआई वी डी रंजन सहित अन्य पुलिस ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के परिजनों से डिटेल्स जानकारी प्राप्त किया साथ ही घटना से मृतक के गले की माला, चप्पल सहित अन्य चिजों को जब्त कर जांच के लिए थाने ले गये ।मृतक दो भाई है उसमें बड़ा सुखसागर था उससे छोटा भाई कुशल कुमार उम्र 11 वर्ष, एक बहन सुभांगी कुमारी उम्र 13 वर्ष है।
मृतक के पिता मनोज सिंह कानपुर में एक कपड़े की फैक्ट्री से सेवानिवृत्त होकर घर पर रहते हैं ।अभी उनके किसी पुत्र तथा पुत्री की शादी नहीं हुई है झगड़ा का मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जाता है।
यह भी पढ़े
*मिर्जापुर में दरवाजे तक नहीं है रास्ता, पीसीएस बेटी ने कर दिया शादी से इनकार*
*वाराणसी नगर निगम में 25 करोड़ के घोटाले का हुआ खुलासा, कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदर्शन*
पंचायत चुनाव में मुखिया , सरपंच के पद पर आरक्षण रोस्टर का सूची जारी