हाजीपुर में JDU बोर्ड लगी गाड़ी ने सड़क किनारे सात लोगों को रौंदा, 1 की हुई मृत्यु, घटना के बाद बवाल और तोड़फोड़

हाजीपुर में JDU बोर्ड लगी गाड़ी ने सड़क किनारे सात लोगों को रौंदा, 1 की हुई मृत्यु, घटना के बाद बवाल और तोड़फोड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के हाजीपुर में शनिवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. जेडीयू पार्टी के बोर्ड लगी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े सात लोगों को रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ किया. वहीं, इस दुर्घटना में 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीनों को पीएमसीएच में रेफर किया गया है.

अन्य घायल 4 लोगों को उपचार के लिए हाजीपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.घटना हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र के रजौली गांव की है, जहां सड़क किनारे बालू की गाड़ी थी. इस क्रम में तेज रफ्तार से आ रही जदयू नेता की गाड़ी के चालक ने अपना आपा खोया और सड़क किनारे घर के दरवाजे पर खड़े 7 लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक दुर्घटना में सुरेंद्र चौधरी नाम की व्यक्ति की मृत्यु हो गई इस घटना में कई महिला और लड़कियां भी जख्मी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल के बाद पटना के पीएमसीएच में भेज दिया गया है.

बाकी 4 लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल के परिवार वालों ने बताया कि घटना में सात लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है. जेडीयू नेता की गाड़ी से दुर्घटना हुई है. गाड़ी में जेडीयू का बोर्ड लगा हुआ है. इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बालू वाला ट्रक सड़क किनारे लगा हुआ था, जिससे बचने के लिए गाड़ी नियंत्रित हो गई, जिसमें यह दुर्घटना हो गई. तीन लोग घायल हुए हैं और एक की मृत्यु हो गई. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर और गाड़ी के भीतर बैठे लोग सभी भाग गए. गाड़ी किसकी है? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़े

छपरा में ग्रामीणों  ने प्रेमी युगल की कराई शादी

गया में जमीन विवाद में जमकर फायरिंग, सरेआम हथियार लहराते दिखे बदमाश

छपरा में छठियार में भोज खिलाने के लिए बुलाया और मार दिया चाकू 

2025 तक 10 लाख जॉब देगी महागठबंधन सरकार-तेजस्वी यादव

प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण आयोजित 

 भगवानपुर हाट की खबरें :  युवक को चाकू मारकर घायल किया

एस एस हाई स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया

केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास एवं सबका विकास के साथ कर रही काम .. डॉ महाचंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!