हनुमानगंज गांव में मईया स्थान मंदिर में मुखिया प्रतिनिधि ने लगवाया टाइल्स और रंग रोगन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज गांव में अवस्थित प्राचीन देवी स्थान मंदिर में स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने मंदिर की जीर्ण अवस्था को देखते हुए मंदिर परिसर में मरम्मत के बाद टाइल्स और रंग रोगन का कार्य कराया जिससे गाव वालों ने सराहना करतें हुए कहा कि मंदिर वर्षों पुराना है जिसके लिए गांव वालों ने एक बैठक कर मंदिर जीर्णोद्धार की बात रखी जिस पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने मंदिर में टाइल्स और मंदिर के रंग रोगन की बात कही और उन्होंने कार्य को पूरा करा दिया जिसके लिए पूरा गांव उनको तहे दिल से धन्यवाद देता है।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक