महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग सत्र संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
वर्ष 2025 के प्रथम दिवस को स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में 25 घंटों के अनिवार्य सीबीएसई इन-हाउस ट्रेनिंग के क्रम में विद्यालय के एसटीएनसी योगेन्द्र राय के अत्यंत कुशल निर्देशन में सभी आचार्य बंधु-भगिनी का पांच घंटे का पहला इन-हाउस प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
विषय था – ‘क्लासरूम मैनेजमेंट’ (कक्षा कक्ष प्रबंधन)। इस विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए सीबीएसई द्वारा निर्धारित प्रशिक्षक तथा इसी विद्यालय के आचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी के बीच बेहद प्रभावशाली एवं क्रियात्मक ढंग से प्रशिक्षण सत्र लिया।
प्रशिक्षण के दौरान कक्षा-कक्ष प्रबंधन को परिभाषित करते हुएउन्होंने उसकी आवश्यकता तथा नैदानिक उपायों की चर्चा विस्तारपूर्वक, श्रव्य-दृश्य माध्यमों का कुशल उपयोग करते हुए प्रभावोत्पादक संवाद-शैली में प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। तीन भागों में संपन्न इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवीण चन्द्र मिश्र ने किया। उन्होंने रिसोर्स पर्सन डॉ संतोष का परिचय तथा विषय प्रवेश कराया। परिचय के उपरांत महावीरी विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने डॉ संतोष कुमार सिंह को शॉल भेंट कर सम्मान किया तथा ऐसे अन्य प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता पर प्रकाश भी डाला।
वे स्वयं भी प्रशिक्षण वर्ग में पूरे समय शामिल रहे तथा अपना आशीर्वचन प्रदान किया। इस वर्ग में आचार्य सोमेन्द्र गुप्ता तथा नवनीत कुमार के साथ ही सुब्रत दत्ता की ध्वनि एवं तकनीकी सहयोग में सराहनीय भूमिका रही।
इस वर्ग में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे, जिनमें सरोज कुमार, मनोज पाठक, सुभाष सिंह, जीऊत चक्रवर्ती, सिद्धि सागर मिश्र, प्रकाश चंद्र वर्मा, श्रीमती अनीता आचार्या, श्रीमती ज्योति साह आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा विद्यालय के एसटीएनसी के अनुसार सीबीएसई के निर्देशों के आलोक में इस तरह से अन्य प्रशिक्षण वर्गों का भी आयोजन निकट भविष्य में किया जाएगा।
अंत में विद्यालय के सीबीएसई प्रशिक्षण प्रभारी (एसटीएनसी) योगेन्द्र राय द्वारा कृतज्ञताज्ञापन के पश्चात् शांति मंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
नये वर्ष 2025 के आगमन पर गणेश पुराण कथा का हुआ वाचन
नव शक्ति निकेतन के सौजन्य से सात जनवरी को शाद अज़ीमाबादी स्मृति समारोह
मशरक की खबरें : के चांद कुदरिया के पूर्व मुखिया का निधन
अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा पर नये वर्ष पर लोगों ने किया मौज मस्ती
सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं
1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए
समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हमारा अंग्रेजी नववर्ष 2025 मंगलमय हो।
हवनयज्ञ कर वर्ष 2024 की दी गयी विदाई