इस्लामिया महाविद्यालय में एन. सी. सी. दिवस पर हुआ रक्तदान और वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
एन. सी. सी. दिवस के अवसर पर जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. सी. सी. इकाई द्वारा रक्तदान और वृक्षारोपण किया गया । रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट रक्तदान किया गया ।
रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा रक्तदान मानवता की सेवा है । आज इसकी बड़ी जरूरत है ।
सातवीं एन.सी. सी. बटालियन के सूबेदार गंगा प्रसाद राय ने एन. सी. सी.दिवस पर रक्तदान और वृक्षारोपण के औचित्य पर प्रकाश डाला । एन. सी. सी. पदाधिकारी प्रो.नाजिम अली ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में कुल 100 वृक्ष लगाए गए ।
इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर , सदस्य तारिक जफ़र गनी ,आजमी बारी , डॉ मजहर अहमद गनी , इरशाद अहमद , अधिवक्ता , पटना उच्च न्यायालय , एन. सी. सी. पदाधिकारी प्रो. नाजिम अली , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , प्रो. जावेद इकबाल ,पूर्व एन.
सी. सी. पदाधिकारी तौहिद अंसारी ने रक्तदान से होने वाले फायदे बताए । अंत में एन. सी. सी. के सीनियर अंडर ऑफिसर शाहबाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े
18 दिसम्बर को किया जाएगा मजबूत बाजार समिति का गठन
सांसद रुडी ने कहा : जिला में विद्युत आपूर्ति में होगा गुणात्मक सुधार
चाइल्डलाइन टीम ने गुमशुदा को खोजा
रघुनाथपुर:भांटी में जिले का सबसे बड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द
बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत
वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश