जलालपुर में अस्‍पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया

जलालपुर में अस्‍पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

जललपुर अस्पताल में 18 मरीजों का बंध्याकरण किया था।

इंसानियत की टीम ने इसकी शिकायत डीएम,सीएस एवं प्रधान सचिव से की है

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में 18 मरीजों को हुए बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान मरीजों से अस्पताल प्रबंधक द्वारा मोटी रकम की दवा अलग से खरीद कर लाने को कहा गया । जिसको लेकर जलालपुर के गणमान्य ने रोष प्रकट किए और दूरभाष पर इसकी जानकारी सिविल सर्जन सारण डीएम सारण और प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को दिए जलालपुर अस्पताल में हो रहे अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी ने दोषियों पर एफ आई आर और कार्रवाई की मांग की है और उन लोगों का कहना है कि गरीब सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज के लिए जाता है और बदले में वह उन्हें शोषण किया जाता है।

उक्त बातें इंसानियत जिंदाबाद टीम के विवेका तिवारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नागेंद्र राय ने कही इंसानियत जिंदाबाद टीम के प्रदीप पूरी सुमंत कुमार मांझी मोहनलाल प्रसाद सूरज कुमार मिंटू तिवारी अभिषेक तिवारी अशोक कुमार राय पंकज शर्मा इत्यादि ने सरकार

से मांग किया की भ्रष्टाचार को बंद करें एक अकेले तेजस्वी यादव कुछ नहीं कर सकते इसमें आम जनता को भी भागीदारी होनी चाहिए और विवेका तिवारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता नागेंद्र राय ने कहा की अगर इस व्यवस्था में सुधार नहीं होती है बाद होकर इनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा

यह भी पढ़े

वाराणसी,सिगरा स्टेडियम में आयोजित माधुरी देवी गर्ल्स एवं बॉय क्रिकेट प्रतियोगिता में रूद्रेश जायसवाल का शानदार अर्धशतक

महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना शुरू किया : रणधीर सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!