जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कुख्यात धर्मा सहित दो को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व एक महिला के द्वारा कॉल के जरिए दो युवक को हनी ट्रैप कर मछीन्द्र पहाड़ी के पास बुलाया गया। जिसके बाद दोनो युवकों को उनके निजी वाहन थार समेत अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद फिरौती की बड़ी रकम मांग की गई। लेकिन इनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। जिस थार वाहन से उन्हे ले जाया जा रहा था। उसका ईंधन खत्म हो गया।
फिर मजबूरन अपहरणकर्ता दोनो युवकों को तीन मोटरसाइकिल से लेकर भागने लगे।इसी बीच झाझा के डूमरहार गांव के लोगों ने दोनो युवकों को चिल्लाता देख पकड़ लिया। युवकों ने बताया कि हमारा अपहरण किया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को चारो ओर से घेर लिया और महज कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
घटना को अंजाम देने वालों में लक्ष्मीपुर संदीपी का धर्मा पासवान व झाझा के डुमरहार का अर्जुन सिंह शामिल है। जिसे पुलिस ने एक देशी पिस्टल , दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
वहीं अपहृत युवकों की पहचान अभिमन्यु कुमार व कुमार राहुल के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और बड़ी घटना होने से बचा लिया,जमुई एसपी डॉ• शौर्य सुमन के सफल निर्देशन में दोनो युवकों की जान बच गई और फिरौती मांगने वाले दोनो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी टीम में झाझा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय यादव, सब इंस्पेक्टर कुंज बिहारी, सब इंस्पेक्टर निधि कुमारी एवं थाना के सशस्त्र बल के साथ टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी।
यह भी पढ़े
सरकार को बार-बार टोकना और रोकना हमारा संसदीय कर्तव्य है- पवन खेड़ा
पानापुर की खबरें : विद्यालय का ताला तोड़ 14 क्विंटल चावल की चोरी
भाकपा माले एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान जनता के बीच ले जाएगा
जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू
सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया
बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई.. मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का कर दिया हत् या