जौनपुर में बदमाश और पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, एक कांस्टेबल भी जख्मी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
जौनपुर / जिले में लाइन बाजार थाना इलाके के सीहीपुर में बुधवार तड़के करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई है, जबकि एक सिपाही भी जख्मी हो गया है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी निवासी आशीष श्रीवास्तव सानू कई मामलों में वांछित था। थानाध्यक्ष लाइनबाजार के मुताबिक एक दिन पहले उसने यूपी सिंह कॉलोनी से एक महिला की सोने की चेन छीन लिया था। इधर गश्त पर निकली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला आशीष श्रीवास्तव बाइक से अपने घर जा रहा है।
उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निकल पड़ी। लेकिन सीहीपुर में आशीष, पुलिस को देख कर फायरिंग कर दिया, जो कांस्टेबल विनोद कुमार को हाथ में छूती हुई निकल गई। वह पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आशीष के पैर में लगी और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपी बदमाश पर लूट सहित कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।