झारखंड में बहू ने डायन के आरोप में सास की टांगी से की हत्या.
डायन बिसाही बताकर विधवा महिला को पीटा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
डायन बताकर बहू ने अपनी सास चुड़की सोरेन (70)की टांगी से मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार की रात दुमका प्रखंड क्षेत्र के राजबांध पंचायत के लकड़ापहाड़ी गांव में हुई। सास की हत्या करने के आरोप में मुफसि्सल थाना की पुलिस ने बहू सोनामति सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है।
मुफसि्सल थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि आरोपी सोनामति सोरेन के पति रोबिन हेम्ब्रम (45) की बीमारी से शनिवार की रात में मौत हो गई। पति की मौत का कारण महिला ने अपनी सास को मान बैठी और उसकी टांगी से हत्या कर दी। एक ही दिन मां और बेटे की अर्थी उठी। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी महिला के पति काफी दिनों से बीमार चल रहा था। शनिवार की रात अचानक पति की मौत हो गई।
पति की मौत का कारण अपनी सास को मान बैठी और कहा कि उसकी सास डायन है। सास के कारण ही उसके पति की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मुफसि्सल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में कर फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में बहू के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला को दुमका केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है।
झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव में एक विधवा महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर का समान, रुपया लूटा गया और उसे घर तक से निकाल दिया गया. यह घटना 28 फरवरी सुबह आठ बजे की है. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत कर आठ लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई है.
दर्ज प्राथमिकी में महिला ने उल्लेख किया है कि घटना की सुबह 43 वर्षीय महिला मुगली हांसदा घर पर अकेली बेठी थी तभी अचानक गांव के ही ठकरन हेम्ब्रम, गजन सोरेन, रसका मुर्मू समेत आठ लोग लाठी डंडे से लैस होकर उसके घर में घुस गए और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने डायन कहते हूए उसके साथ मारपीट की और लाठी से घर तोड़ने लगे.
महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान लक्ष्मी हेम्ब्रम और मोसोदी मरांडी ने मेरे घर में रखी प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी दस हजार रूपये और एक चांदी की चेन लेकर भाग गई. मारपीट करने से मना करने पर रसका मुर्मू ने मेरी बांह पकड़ कर जमीन में घसीटते हुए घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर ठकरन हेम्ब्रम, गजन सोरेन, रसका मुर्मू, सुनिल सोरेन, मौसोदी मरांडी, लक्ष्मी हेम्ब्रम सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़े…
- सड़क दुर्घटना में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
- बिहार के खगड़िया में स्कूल की दीवार गिरी, 6 मजदूरों की दबकर मौत.