कश्मीर के पुलवामा में दो मजदूरों का शव पहुंचा रघुनाथपुर, उपस्थित लोगों के आंखों से निकला आंसू
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
कश्मीर के पुलवामा में काम करने के दौरान मौत हुए दोनो मजदूरों का शव आज गुरुवार की सुबह रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नवादा में मजदूरों के घर पहुच गया.मृत मजदूरों के शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के आंखों में भी आंसू देखा गया।
बताते चले कि नवादा गांव के दो मजदूरों की मौत जम्मू कश्मीर के पुलवामा लस्सीपोरा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में सोमवार को काम करने के दौरान कोल्ड स्टोर के छत से गिरने पर दोनो की मौत इलाज के दरम्यान मंगलवार को हो गई थी.
बिहार में रोजगार नही मिलने के कारण होली पर्व के बाद नवादा निवासी रघुनाथ पटेल का पुत्र लड्डू पटेल व कमलदेव साह का पुत्र युगल साह अपने अन्य छह साथियों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में काम करने गए थे.काम के बदले मिले मजदूरी से ही इन दोनों के घरो का गुजारा होता था.
यह पढ़े
रामनगर के वरिष्ठ कांग्रेस के नेता स्वर्गीय रमेश पांडेय के निधन पर प्रियंका गांधी ने भेजा शोक पत्र
रामनगर में विद्या-प्रेम संस्कृति न्यास के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का सफ़ल आयोजन
वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने साहित्यकार (बेहद)जी के निधन पर जताया शोक
गभिरार में गैस सिलेंडर से लगी आग में सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा