सीवान सदर प्रखंड के खालिसपुर गांव में श्री शिव दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा आत्मक महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान सदर प्रखंड के खालिसपुर खालिसपुर गांव में हाथी, घोड़ा गाजे बाजे के साथ श्री शिव दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा आत्मक महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो खालिसपुर गांव से भटवालिया,पैगंबरपुर,कैराताल, पटेल मोड़ होते हुए सरावे शिव मंदिर पहुंची ,जहां दरौली घाट से मंगाए गए सरयू नदी के जल को दर्जनों यज्ञआचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भरा गया। जिसमें लगभग 3 हज़ार की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
महायज्ञ के आयोजन समिति के मुन्ना सिंह ने बताया कि 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक चलने वाले श्री शिव दुर्गा प्राण प्रतिष्ठातमक महायज्ञ में कोविड नियमों का पालन करते हुए आज 6 किलोमीटर तक कलश यात्रा निकाली गई,महायज्ञ के दौरान अयोध्या से आये कथाकार संध्या के समय प्रवचन करेंगे। इस अवसर पर बघाड़ा पंचायत के मुखिया दिलिप कुमार यादव,मुन्ना सिंह, वकील सिंह,दिनेश शर्मा, जनार्दन सिंह,कमला शर्मा,विजय कुमार महानारायण साह सहित हज़ारों लोग शामिल थे।
- यह भी पढ़े…..
- ललन सिंह को मिली जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की मिली कमान.
- भूमि विवाद के लिए लगे जनता दरबार मे 4 मामले का हुआ निष्पादन
- पानी के कटाव से ग्रामीण सड़क नदी में हो रही विलिन‚ ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से किया प्रदर्शन
- जीबी नगर तरवारा थाना परिसर में शुरू हुआ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
- 2024 में खेला नहीं, मोदी का मेला होगा-रामदास अठावले.