लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
अररिया में दिनदहाड़े पान मसाला कारोबारी से 4 लाख रुपये लूटे.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के लखीसराय जिले में हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कजरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान की आड़ में अधेड़ दुकानदार ने 10 दिनों में 5 सेे 6 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वहशी दुकानदार की हवस की शिकार सभी मासूम पांच से सात साल के बीच की है। आरोपी दुकानदार का भेद तब खुला जब उसकी शिकार दो बच्चियों की तबीयत बिगड़ी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी दुकानदार प्रकाश तांती उर्फ रिजय तांती (50) की गांव में ही एक किराने की दुकान है। गांव के बच्चों पर हमेशा से उसकी बुरी नजर रहती थी। महज 10 दिनों में उसने 5 से 6 बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। अंतिम बार दो दिन पहले दो अलग-अलग जगहों पर दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची की उम्र महज पांच और सात साल है। दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार वालों को पूरे मामले की जानकारी हुई। सोमवार की शाम इस बात की जानकारी होने के बाद परिजन उग्र हो गए और पुलिस को इसकी शिकायत की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश तांती को हिरासत में ले लिया। पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने महिला थाना मामला दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी को जेल भेजा दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व भी प्रकाश तांती ने कुछ अन्य बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बच्ची के परिवार वालों ने लोक लाज के चलते कहीं इसकी शिकायत नहीं की और उल्टे अपनी बच्चियों को गांव से बाहर रिश्तेदारों के घर भेज दिया। अब जब प्रकाश तांती की गिरफ्तारी हुई है, तो एक-एक कर अन्य पीड़ित बच्चियों के परिजन भी अपनी पीड़ा को लेकर सामने आने लगे हैं। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर डूमरिया पुल के समीप मंगलवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पान मसाला के थोक व्यापारी से चार लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गये। पीड़ित व्यापारी संतोष राउत रानीगंज थाना क्षेत्र के कलावती नगर का रहने वाला है।
पीड़ित संजय राउत ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे पान मसाला लाने ऑटो लेकर फारबिसगंज जा रहे थे। जैसे ही ऑटो डूमरिया पुल के समीप पहुंचा तभी पीछे से नीले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने हथियार निकालकर कनपटी पर सटा दिया और गाड़ी में रखे चार लाख रुपये लेकर फारबिसगंज की तरफ फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि तीनों बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे।
इसके बाद पीड़ित ने रानीगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने घटना की छानबीन की और पीड़ित से पूछताछ की। कुछ देर बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट हुई है। मामले में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को टेक्निकल सेल की मदद से खंगाला जा रहा है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।