लखनऊ मे 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग मे पैक कर आम के बाग मे फेंक दिया
ऑटो ड्राइवर पर रेप के बाद हत्या का आरोप
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद मे 32 वर्ष की युवती आशा आशा प्रजापति की हत्या करके लाश को बैग मे डाला गया। आरोप है की
अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली आशा इंटरव्यू देकर वाराणसी से देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी। वहां से ऑटो लेकर चिनहट निवासी अपने भाई के घर के लिए निकली थी। रास्ते में मोबाइल पर भाई और भाभी से बात भी करती रही और लाइव लोकेशन भी शेयर किया।
लेकिन ऑटो चालक उसे मलिहाबाद इलाके में ले गया। मोबाइल पर गलत रास्ता देखकर भाई ने भाई ने यूपी 112 पर पुलिस को दी सूचना।पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी और कुछ घंटे बाद मलिहाबाद में एक बैग में आशा का शव मिला। शव से जेवर और बैग से पैसे गायब मिले।भाई ने रेप के बाद लूटपाट और फिर हत्या की बात कही है।
मथुरा में एक युवक ने YouTube देख ख़ुद के पेट का ऑपरेशन कर लिया. युवक पेट दर्द से परेशान था.
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
युवक का मेडिकल या डॉक्टरी पेशे से कोई संबंध नहीं था. लिहाजा, उसे ऑपरेशन करने की कोई जानकारी भी नहीं थी. लेकिन उसने इसका तोड़ यूट्यूब से निकाला. युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया. नतीजा यह निकला कि उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.
यह भी पढ़े
दुनियाभर में बढ़ रहा सनातन का सम्मान, महायज्ञ में पहुंचे विदेशी यजमान
हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित
सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति
बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।