मधेपुरा में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या की वजह से हैरान हुई पुलिस

मधेपुरा में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या की वजह से हैरान हुई पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधेपुरा जिला में एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के छब्बू बासा की है. किसान की हत्या उस वक्त की गयी, जब वह बुधवार की सुबह अपने खेत में गेहूं की फसल देखने के लिए गया हुआ था. मृतक किसान की पहचान छब्बू बासा निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र विकास यादव के रूप में हुई. अपराधियों ने विकास के सिर और कनपटी में गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

वहीं घटना के बाद परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.घटना की जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुरैनी पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.किसान को गोली मारकर फरार हो गए अपराधी मृतक का भतीजा सनोज यादव ने बताया कि सुबह में चाचा गेहूं की खेत देखने गए थे.

 

उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या की सूचना आसपास खेल रहे बच्चों के द्वारा घर पर दी गई, जब तक घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच पाते, तब तक अपराधी गोली मारकर फरार हो चुके थे. गोली लगने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें लेकर पुरैनी पीएससी पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, पुलिस दावा कर रही है कि इस मामले में जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़े

बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

तरैया  पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी

समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई

 ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक

Leave a Reply

error: Content is protected !!