मशरक में बनियापुर राजद विधायक ने किया छठ पर्व, बनियापुर और मशरक के लोगों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना.
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरख (सारण)
मशरक में बनियापुर राजद विधायक ने किया छठ पर्व, बनियापुर और मशरक के लोगों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना मशरक प्रखंड क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने अपने परिवार समेत सतीवारतीर छठ घाट पर जाकर छठ पर्व का अनुष्ठान विधिः विधान से किया। मौके पर बनियापुर राजद विधायक ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित सभी लोगों की खुशहाली और स्वस्थ्य रहने की कामना के लिए छठी मईया से कामना की गयी। छठी मईया सभी को खुशहाल समृद्ध और स्वस्थ्य रखे।
- यह भी पढ़े…….
- ब्राहिमपुर गोपी गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में मारपीट,एक घायल.
- छठ महापर्व को लेकर मशरक के विभिन्न छठ घाटों पर तैनात रही पुलिस बल.
- मशरक के छठ घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जायजा.
- मारपीट में जदयू नेत्री के पुत्र सहित तीन घायल।