मशरक में फर्जी जांच टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर अवैध राशि का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र पर फर्जी तरीके से जिले से गठित जांच टीम का सदस्य बन छापेमारी करने और नाजायज राशि मांगने का मामला सामने आया है।
मामले में कर्ण कुदरिया गांव के वार्ड 13 अवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र कोड संख्या-15 की सेविका रिंकी देवी के द्वारा मंगलवार को बताया गया कि उसके आंगनवाड़ी केन्द्र के पास उसके घर पर जिले से गठित जांच टीम में दो शख्स बाइक बीआर 06 बीडी 7515 से पहुंचे और अपने आप जिले के द्वारा भेजे गये जांच टीम में शामिल बताया गया और जांच-पड़ताल के लिए सभी रजिस्टर की मांग की गई ।
वही जांच के दौरान विभागीय कार्रवाई का भय दिखाकर नाजायज राशि की मांग की गई वही सेविका ने बताया कि उसे शक होने के दौरान उनका विडियो बनानें लगीं तो तों उसके द्वारा मोबाइल फोन तोड़ दिया गया।
वही कारवाई की धमकीं दी गई मौके पर बगल के लोगों के द्वारा मोबाईल से फोटो खींचने पर वे फरार हो गए। मामले में सेविका के द्वारा लिखित शिकायत सीडीपीओ कार्यालय में दर्ज कराई गई। घटना रविवार की बताई जा रही है वही आपकों बता दें कि रविवार को आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहता है।
यह भी पढ़े
हाईवा की चपेट में आने से पत्रकार की मौत, परिजनों में छाया मातम
वाराणसी महादेव की नगरी में सौंदर्य प्रतियोगिता का एक साक्षात्कार
रामनगर में पूरे उत्साह व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया गुरुनानक देव जी का पांच सौ तिरपनवा प्रकाश पर्व
Raghunathpur: आई पी एस स्कूल में धुमधाम से मना बाल दिवस