मशरक में वन विभाग ने नहर पर काटे गए पेड़ को किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी पंचायत में नहर बांध पर शीसम का विशाल पेड़ काटे जाने की सूचना पाकर मशरक वन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मौके पर पहुच। सिसम का पेड़ काट रहे ठीकेदार व मजदुरो को पकड़ लिया। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुची। पेड़ काट रहे मजदुरो ने कहा कि हम लोगों को कहा गया कि सरकारी सिसम का पेड़ का डाक मशरक अंचल कार्यालय से हुआ है। डाक होने का रसीद दिखाया गया, तब हम सभी मजदुर नहर बांध पर सिसम का पेड़ काट रहे है। पुलिस दोनो पक्ष के बात सुन चुप हो गई। वन विभाग के फौरेस्टर लव कुमार राय, वनरक्षी मलय कुमारी वन कर्मियो के साथ काटे गए सिसम का पेड़ को अपने कब्जे में ले ट्रैक्टर पर लाद मशरक वन विभाग कार्यालय में लाए है। वन विभाग मशरक के फौरेस्टर लव कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र में कही भी पेड़ काटने व कटवाने का अधिकार वन विभाग को है। किसी दूसरे विभाग को यह नियम नही है। वही सीओ मशरक ललित कुमार सिंह ने कहा कि सेमरी नहर बांध पर सिसम का पेड़ जो सुखा हुआ है। उसे 20हजार 5सौ रूपये में नीलाम कर उस राशि को सरकारी खाता में जमा कर दिया है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
निम्बू तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में आठ नामजद
सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल