मशरक में बैक से सात हजार रूपये निकाल घर जा महिला को ठगों ने ठगा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से गुरूवार को रूपये की निकासी कर घर जा महिला से रास्ते में कागज का बण्डल थमा कर सात हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
ठगी की शिकार हुई महिला की पहचान बनसोही गाँव निवासी अवधेश महतो की पत्नी राजन्ती देवी के रूप में हुई।मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने सास के श्राद्ध कर्म की क्रिया विधि के लिए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से सात हजार रुपये की निकासी कर घर जा रही थी कि ग्राहक सेवा केंद्र से 200 मीटर आगे जाने पर रास्ते मे बाइक सवार युवक ने महिला से कहा कि यह दो लाख रुपया का बण्डल है, जिसमें दो
हजार का सब नोट है, अपना खुदरा पैसा हमें दीजिए और मैं इस बच्चें को छोड़ कर आता हूं, काफी इंतजार के बाद ठग युवक नही आया तो महिला अपने घर चली गई, और बण्डल खोल कर देखा तो केवल कागज का टुकड़ा था। बदहवास हालत में महिला के द्वारा बैंक परिसर में आकर खोजबीन की गयी वही महिला द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात बताई गई।
यह भी पढ़े
भेल्दी की खबरें ः ठंड लगने से एक व्यक्ति की हो गई मौत
कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वा शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
सिधवलिया की खबरें – टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक का 8 जनवरी 2022 को होने वाला धरना कार्यक्रम स्थगित
तीस लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफतार