मशरक के बंगरा पंचायत में 3 शिक्षक का नियोजन कैम्प लगाकर हुआ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में छठे चरण का नियोजन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में नियोजन कैम्प लगा।
मशरक बीडीओ मो आसिफ , बीईओ डॉ वीणा कुमारी , पंचायत सचिव के उपस्थिति में सम्पन्न नियोजन को लेकर शाम 5 बजे तक अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे फिर भी 6 पद के लिए एक भी अभ्यर्थी नही पहुचे जिस कारण 9 पद में सिर्फ 3 पर नियोजन हो पाया।
जिसमे पिछड़ी जाति में सूरज कुमार कुशवाहा , आर्थिक कमजोर सामान्य महिला में अपर्णा कुमारी जबकि पिछड़ी जाति महिला में नन्दनी कुमारी का नियोजन हुआ। जबकि 6 पद पर अभ्यर्थियों के नही पहुँचने से नियोजन नही हो पाया।
अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिनव कुमार , सअनि विपिन कुमार के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे।
नियोजन एवं कागजातों की जांच बीआरसी कर्मी रहमत अली मंसुरी के साथ आधे दर्जन शिक्षको ने किया ।
यह भी पढ़े
शिक्षाविद् रामदेव पांडेय जी के जीवन से सीख लें शिक्षक एवं छात्र : प्रमोद सिंह सिग्रीवाल
स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य विषयक ई-परिचर्चा का होगा आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर की बहनों ने दिखाया दम,खो-खो प्रतियोगिता में बड़हरिया प्रथम
घोड़पड़ास को गोली मारने को लेकर वन विभाग ने कराया दो पर केस दर्ज, प्रयुक्त बन्दूक हुई जब्त