मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल वार्ड नंबर 28 में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते एक दूसरे पर चाकू चलाना शुरु कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जख्मी युवक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल वार्ड नंबर 28 निवासी मोहम्मद मुमताज के पुत्र मोहम्मद शाहिद उर्फ रवि के रूप में की गई है। मोहम्मद शाहिद उर्फ रवि से नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल जाकर फर्दबयान लिया है। जिसमें शाहिद उर्फ रवि ने फर्दबयान में चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।
चारों आरोपी उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं। शाहिद, रेहान, नौशाद एवं शजाम को आरोपित किया है। दिए गए फर्दबयान को नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाने को भेज दिया है। नगर थान अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि यह मामला डीजे बजाने को लेकर हुई है।
जिसमें आरोपित पक्ष के द्वारा शाहिद उर्फ रवि को कहा कि इतनी रात को इतनी तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहा है। हम लोगों को सोने में दिक्कत हो रही है। इतने में ही बात बढ़ती गई और बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते चाकू चलने लगा। जिसमें मोहम्मद शाहिद उर्फ रवि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिनका इलाज सीतामढ़ी अस्पताल में चल रहा है। जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल
जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव मेला
मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
सूचना उपनिदेशक के खिलाफ पत्रकारों ने अयोध्या में खोला मोर्चा, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन