एमएलसी चुनाव में भाजपा और जदयू को क्लीन बोल्ड कर देना है–तेजस्वी यादव.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि शाहाबाद के लोगों ने विधानसभा चुनाव में आरजेडी को भरपूर समर्थन देते हुए एनडीए को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। एमएलसी चुनाव में भी उसकी पुनरावृत्ति होनी चाहिए। वे शनिवार को जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत पड़री पंचायत में राजद उम्मीदवार अनिल सम्राट के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
बिहार विधान परिषद में कमजोर होने का उठाया मसला
तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता प्राप्त नहीं है। जब विपक्ष मजबूत हो जाता है तो सरकार काम करने पर मजबूर होती है और इसका फैसला अब पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों में है। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार कैसे चल रही है, पता ही नहीं चल रहा है। सरकार में कोई किसी की नहीं सुन नहीं रहा है। भाजपा व जदयू के लोग एक दूसरे को कोस रहे हैं। विधान सभा में स्पीकर की नहीं सुनी जा रही है। मंत्री की अधिकारी नहीं सुन रहे हैंं।
रोजगार के मसले पर सरकार को घेरा
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी तो भाजपा ने 19 लाख रोजगार देने की बात कह डाली, परंतु आज तक किसी भी नौजवान को रोजगार नहीं मिला। इस सरकार में ना पढ़ाई है, ना कमाई है, ना कार्रवाई न ही किसी कि सुनवाई है। जो सरकार शिक्षक को शराब की निगरानी में लगा रही हो, उस राज्य के बच्चों का भविष्य क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
अंत में तेजस्वी यादव ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से राजद उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इनकी जीत आप सब की जीत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह एवं मंच संचालन ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ सिंह यादव ने किया। इस मौके पर संदेश विधायक किरण देवी, राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, हरेन्द्र यादव, अंगद यादव, गामा यादव, दीपनारायण सिंह, राजेश यादव, निर्मल यादव, जगनारायण यादव सहित कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
- यह भी पढ़े…..
- कुत्तों ने स्वास्थ्य विभाग को कैसे लगाई 87 लाख रुपये की चपत?
- क्या बिहार की राजनीति में कुछ होने वाला है?
- भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा आठ साल बाद शुरू.
- क्या पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता में अमेरिका की कोई भूमिका है?