मुंगेर में शराबी ने एक घंटे तक जमकर किया तमाशा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराबबंदी को लेकर लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन आए-दिन इसकी हकीकत बयान करने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला मुंगेर जिले के असरगंज से सामने आया है. यहां एक युवक ने शराब के नशे में थाना से लेकर अस्पताल तक में हंगामा किया. इससे पहले युवक ने शराबके नशे में मिठाई दुकान पर भी काफी देर तक तमाशा किया.इस दौरान मिठाई खरीदने दुकान पहुंचे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
पुलिस जब इस शराबी को काबू करने पहुंची तो उसे भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस और मेडिकल स्टॉफ को भी करनी पड़ी मशक्कतदरअसल, सोमवार की देर रात जिला के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर चौक के निकट एक मिठाई दुकान के पास दो व्यक्ति शराब पीकर हंगामा मचा रहा था. दोनों व्यक्ति नशे में इतना धुत था कि उसे होश नहीं था की वह क्या अनाप-शनाप बक रहा है.
वहीं जब आस-पास के लोगों ने दोनों शराबी को सड़क किनारे हंगामा मचाते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे असरगंज थाना के एसआई विजय कुमार मांझी और उनकी टीम ने दोनों शराबी को गिरफ्तार कर थाना ले आए. वहीं जब कानूनी प्रक्रिया के तहत शराबी को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गये.जैसे ही अस्पताल के गेट पर पुलिस ने शराबी को उतारा कि एक शराबी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. सामने मौजूद पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ सभी को अभद्र गालियां दी और घंटे भर जमीन पर लोटपोट होकर हंगामा करता रहा. शराबी को काबू में करने के लिए पुलिस बल और स्वास्थ्य कर्मी के पसीने छूटते रहे.
लोगों ने शराबबंदी पर उठाया सवाल
इस घटना के बाद वीडियो बना रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, यहां शराब का उत्पादन, बिक्री और सेवन जब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसके बाद भी आए दिन लोग सड़कों पर शराब के नशे में धुत कैसे मिल जाते हैं? पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि मुंगेर में शराब की खेप कहां से पहुंच रही है और पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद जिलेभर में इसे कैसे खपा लिया जा रहा है?
यह भी पढ़े
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह