मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के लकड़ी नबिगज ओपी के खवासपुर निवासी
मृतक महमद मुन्ना के पिता रोजादिन में के बयान
पर बसन्तपुर थाना कांड संख्या 226 / 21 दर्ज
की गई है । बयान में कहा गया हैकि सोमवार
को सुबह हमलोग अपने बथान में थे , कि अचानक
मदारपुर के महमद असलम, महमद रुस्तम,
सोनू आलम , जलील मियां सहित 9 लोग अचानक
हरवां हथियार के साथ आए और हमलोगों पर
हमला बोल दिया , जिसमे महमद मुन्ना की मौत
होगयी, तथा रोजादिन, मासूम अली, गुलाम सरवर,
तथा मोहतब घायल हो गए। इसके पीछे जमीनी
विवाद भी बताई जाती है । पुलिस ने त्वरित
करवाई करते हुए मदारपुर के महमद असलम,
महमद रुस्तम, सोनू आलम तथा जलील मिया
को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया ।
शेष 5 अभियुक्त फरार बताए जाते है, पुलिस
छापेमारी कर रही है ।बिदित होकि मंगलवार
को सुबह खवासपुर तथा मदारपुर के सीमा
पर यह घटना हुई थी ।
यह भी पढ़े
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट