मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि संपति विवाद को लेकर मृतक के छोटे बेटे बालेंद्र भगत ने अपने पड़ोसी अरुण कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं,इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान प्रखंड साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय हरिहर भगत के रूप में हुई है.पड़ोसी से चल रहा था विवाद- परिजन मामले में मृतक के मंझले बेटे ने बताया कि पिता को भाई और पड़ोसी ने मिलकर मारा है.

पड़ोसी से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था और इसको लेकर पहले से ही धमकी देते थे. कई बार मारपीट भी हो चुका है. आज दिन में पड़ोसी ने पोल्ट्री फार्म के बाहर में पहले पित को बुलाया और फिर 5 गोली मार दी जिससे पिता की मौत हो गई. हम तीन भाई हैं जिसमें एक भाई अलग रहता है और अन्य दो भाई में पहले से विवाद था. एक भाई पिता को धमकी दिया करता था और पड़ोसी अरुण कुमार ने भाई बालेंद्र भगत को झांसे में लिया हुआ था.

दोनों ने मिलकर के घटना को अंजाम दिया है.मामले में एसपी का आया बयान इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पोल्ट्री फार्म संचालक हरिहर भगत की गोली मारकर हत्या की गई है. उसको कई गोली लगी हुई थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना का कारण पूर्व का जमीन विवाद बताया जा रहा है.

इस मामले में परिजनों के बयान पर कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें मृतक का छोटा पुत्र भी शामिल है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

यह भी पढ़े

कार से भैंस चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

मैरवा के चननिया डीह मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ शुरू, धूमधाम से निकला कलश यात्रा

मैरवा के 6 खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में चयनित, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को बनाया गया बिहार अंडर 14 बालिका टीम का कोच 

एकमा में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार, दो लाख नकदी लूटी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!