मुजफ्फरपुर में निगरानी की टीम ने घुसखोर दारोगा सुमन झा को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में सुशासन की सरकार यूं ही नहीं कही जाती। लगातर जहां एक तरफ बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। वहीँ इसी क्रम में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के एक थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
बताते चलें की निगरानी विभाग को मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सुमन जी झा के खिलाफ़ शिक़ायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आज निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पांडेय के नेतृत्व में डीएसपी श्यामबाबू, सत्येंद्र, राजन प्रसाद सिंह, इंसपेक्टर मिथलेश, देवी लाल श्रीवास्तव, एसआई अमित कुमार, सिपाही सोनू, मणिकांत एवं रणधीर सिंह की टीम ने सिवाईपट्टी थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुमन जी झा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
लेकिन सूत्रों की माने तो ₹११ हजार रुपये रिश्वत सब इंस्पेक्टर सुमन जी झा के द्वारा लिया जा रहा था। इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 2 अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार
जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या