बिहार के नवादा में चाकू से बड़े भाई की जीभ काट डाली.

बिहार के नवादा में चाकू से बड़े भाई की जीभ काट डाली.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया में सरपंच के बेटे की हत्या, लाश को कुएं में फेंका.

चोरी में पकड़े जाने के डर से रेस्टोरेंट कर्मी ने कर दी साथी की हत्या.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां भाई ने ही भाई की जीभ काट डाली। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में घायल युवक की पत्नी की ओर से चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार साहेबचक गांव में सीताराम चौहान और उसकी पत्नी रूबी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच सीताराम का छोटा भाई घर में घुस आया और अपने भैया और भाभी के साथ झगड़ा करने लगा। बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी उसने हाथापाई की। इस बीच चाकू निकालकर उसने अपने बड़े भाई की जीभ काट डाली।

अचानक हुए इस वारदात को देखकर सभी के होश उड़ गए। अपने भाई की जीभ काटने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। वहीं जमीन पर तड़प रहे सीताराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।

बिहार के गया जिले में कुएं से एक युवक की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान इमामगंज के वंशी गांव के छकरबंधा पंचायत के सरपंच गणेश पासवान के बेटे के रूप में हुई है। सरपंच का बेटा सोमवार शाम से ही घर से लापता था। घरवालों ने हत्या कर कुएं में शव को फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार में होली समारोह के दौरान बीते दो दिनों में तीन बच्चों सहित कम से कम 41 लोग मारे गए और 38 से अधिक घायल हो गए। होली के मौके पर लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस सख्ती के दावों के उलट राज्य भर से हिंसक घटनाएं सामने आईं। पुलिस गोलीबारी, झड़प और ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने में पूरी तरह विफल रही। सिर्फ राजधानी पटना में ही गुट संघर्ष में पांच लोगों की हत्या कर दी गई, वहीं नशे में गाड़ी चलाने के कारण समस्तीपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।

राजधानी पटना के अशोक राजपथ के एक रेस्टोरेंट में चोरी करते देख लेने पर रेस्टोरेंट के नए कर्मी ने वहां के 30 साल पुराने कर्मचारी को छेनी-हथौड़ी से वारकर हत्या कर दी। यह घटना पीरबहोर थाना इलाके के अशोक राजपथ स्थित शुभराज रेस्टोरेंट के ऊपर बीते शनिवार को हुई।

शुभराज रेस्टोरेंट में बंगाली नाम का कर्मी पिछले 30 साल से काम कर रहा था। शनिवार की रात बंगाली सर्वेंट क्वार्टर में सोया हुआ था। तभी हाल ही में आए नए कर्मी नीरज उर्फ बादशाह व एक अन्य कर्मी रेस्टोरेंट मालिक राजेंद्र अरोड़ा के बेटे के कमरे में चोरी की नीयत से घुसे। उनके बेटे फिलहाल पुणे में हैं। चोरी करते वक्त बंगाली ने दोनों को देख लिया। इस पर नीरज ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि छेनी-हथौड़ी और मसाला पीसने वाले खल-मूसल से सिर पर वार कर बंगाली की हत्या की गई है। उसके हाथ और पैर बंधे हुए मिले। इस मामले में पीरबहोर थाने में रेस्टोरेंट मालिक के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित नीरज की तलाश में छापेमारी कर रही है।

होली के दिन यानी रविवार की सुबह जब राजेंद्र अरोड़ा और उनकी पत्नी ने बंगाली को आवाज लगाई तो वह नहीं आया। कुछ देर बाद दोनों छत की ओर गए तो वहां उसकी लाश पड़ी मिली। बंगाली के हाथ पैर बंधे थे। यह देख वृद्ध दंपती घबरा गए। उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। अब तक एक मोबाइल व कुछ सामान की चोरी होने की बात सामने आई है। राहुल के पटना पहुंचने के बाद यह स्पष्ट होगा कि नीरज और उसके साथी कौन-कौन से सामान चोरी कर ले गए हैं।

चोरी की नीयत से साथी को बुलाया
चोरी करने के लिए ही नीरज ने अपने एक साथी को बाहर से बुलाया था। उसने बंगाली से कहा था कि उसका साथी 29 तारीख की सुबह यहां से निकल जाएगा। तब तक वह उसके साथ ही रहेगा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जब बंगाली सोया होगा उसी वक्त दोनों चोरी करने राहुल के कमरे में गये होंगे। लेकिन नींद खुलने पर बंगाली ने दोनों को देख लिया। इससे घबराये बदमाशों ने उसकी हत्या कर डाली। 15 दिन पहले ही नीरज को काम पर इस रेस्टोरेंट में रखा गया था।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि नीरज के साथ आया एक और व्यक्ति कौन था। उसके मोबाइल नंबर को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस आरोपित का कॉल डीटेल रिकॉर्ड निकलवा रही है।

 कर्मी की मौत से भावुक हो गये बुजुर्ग दंपती
कर्मी की मौत से बुजुर्ग दंपती भावुक हो गये। बंगाली वहां 30 वर्षों से काम कर रहा था। वफादार कर्मी था। जिस वक्त घटना हुई उस समय घर में बुजुर्ग दंपती ही थे। संयोग ठीक था कि उस समय दोनों की नींद नहीं खुली वरना नीरज और उसका साथी बुजुर्ग दंपती पर भी हमला कर सकता था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!