नवादा में प्रमुख और उप प्रमुख ने स्थानीय बीडीओ पर लगाया बंदरबाट करने का आरोप, बीडीओ ने आरोपों को किया खारिज

नवादा में प्रमुख और उप प्रमुख ने स्थानीय बीडीओ पर लगाया बंदरबाट करने का आरोप, बीडीओ ने आरोपों को किया खारिज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के  नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में अब अधिकारी ही खुलेआम लूट-खसूट करने लगे हैं। इस बात का खुलासा वहां के प्रमुख रीना राय व उप प्रमुख नवीन कुमार यादव ने किया है। उन्होंने सीधा स्थानीय बीडीओ सुनील कुमार चांद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के जनहित व लाभकारी योजनाओं में अपने बिचौलियों के माध्यम से बंदरबाट करने में जुटे हैं। शौचालय निर्माण से लेकर आवास निर्माण योजना आदि में बगैर चढ़ावा के किसी को लाभ नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने सबसे बड़ा आरोप तो यह लगाया कि मूल लाभुकों के जगह पर वैसे लोगों को आवास और शौचालय निर्माण का लाभ दिया जा रहा है जो इसके हकदार नहीं हैं। सचिव को भेजे गए पत्र का जिक्र करते हुए प्रमुख व उप प्रमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में इनके द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है।

सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के प्रधानमंत्री आवास योजना में इनके द्वारा आवास सहायक एवं एकाउंटेंट शुभम कुमार एवं दलाल के माध्यम से प्रत्येक लाभुक से 20-20 हजार रूपये की अवैध वसूली कराया गया।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य ताजेंद्र कुमार, कौआकोल दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार, खड़सारी के धीरेन्द्र कुमार सिंह तथा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव आदि मौजूद थे।वहीं जिले के कौआकोल प्रखंड के बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मीडिया को बताया कि उनके उपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्य प्रखंड क्षेत्र में पूरी स्वच्छता से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

जामताड़ा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:साइबर क्राइम में गए जेल, छूट कर आए तो बना ली गैंग, एक्सयूवी को बना रखा था ऑफिस

सिसवन की खबरें :  वार्ड सदस्‍य ने बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का किया मांग

औरंगाबाद पुलिस ने जिले के टॉप 15 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

अब भारत और यूएई में धन भेजना होगा आसान,कैसे?

चुनाव प्रक्रिया पर चुनावी बॉण्ड का क्या प्रभाव है?

गोली चलने से आक्रोशित बड़हरिया के दुकानदारों ने किया सड़क जाम, बंद रहा बाजार

Leave a Reply

error: Content is protected !!