दुकान का शटर काटने के क्रम में चौकीदार को आते देख चोर फरार
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के टेढ़ीघाट बाज़ार स्थित हाजी हार्डवेयर स्टोर में बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने गैस कटर और धारदार औजारों के द्वारा दूकान का शटर काटने की कोशिश कर रहे थे उसी समय टेढ़ीघाट में मौजूद चौकीदारों की सूझ बूझ और मुस्तैदी के कारण चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर असफल रहे साथ ही मौके का लाभ उठा कर फरार हो गये स्थानीय चौकीदार ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस गश्ती दल को दिया सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही दुकानदार को सूचित किया गया दुकानदार भोला ने बताया कि दुकान में रखे सभी सामान सुरक्षित है कुछ दुकानदारों ने बताया कि शीत लहर के दौरान जनवरी में टेढ़ीघाट में ही एक ज्वेलर्स की दुकान का लोहे का शटर तोड़कर उसमें रखे करीब 5 लाख के रुपये की गहने सहित नकद राशि की चोरी की गई थी जिसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं टेढ़ीघाट में ही एक वर्ष पूर्व चार दुकानों का शटर और ताला काट कर चोरी हुआ था दुकान मालिक भोला ने बताया कि चोरों का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि आये दिन टेढ़ीघाट में चोरी की घटना दे रहे हैं जिसके कारण दुकानदार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस संबंध में दुकानदारों ने प्रशासन से पुलिस गस्ती दल बढ़ाने की मांग की है
यह भी पढ़े
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद