सीवान में स्कॉर्पियो लूटने के क्रम में अपराधियों ने चालक को मौत के घाट उतारा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला का जीरादेई थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अकोल्ही के समीप बड़हरिया प्रखंड के जुगेश्वर प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र महेश्वर प्रसाद का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्कॉर्पियो लूटने के क्रम में अपराधियों ने चाकू से गोदकर चालक महेश्वर प्रसाद की हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंकने के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग गये।
जीरादेई पुलिस प्रसासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया। हॉस्पिटल मृतक की पहचान बड़हरिया थाना पलटुहाटा निवासी के महेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है सुनते हुए। बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के पलटूहाता गांव में जुगेश्वर प्रसाद के पुत्र और चालक महेश्वर प्रसाद का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पलटूहाता गांव में पहुंचा, वैसे परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखे नम हो गयी।उनकी पत्नी चंद्रावती देवी को रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी चंद्रावती देवी अपने पति महेश्वर प्रसाद के खोने के गम में बार-बार बेसुध हो जा रही थी।महेश्वर प्रसाद के दो पुत्र में विजेश कुमार व निप्पू कुमार हैं।उनको तीन पुत्रियां हैं।
जिसमें दो पुत्रियोंकी शादी हो चुकी है। सभी परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। इधर मुखिया पति बबुआ जी, पूर्व मुखिया सुभाष यादव सहित अन्य ने परिजनों का ढांढस बढ़ाई।
चालक पलटू हाता की वार्ड संख्या- 5 के जुगेश्वर प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र महेश्वर प्रसाद की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी थी,जब वे सीवान स्टेशन से स्कॉर्पियो लेकर मैरवा जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि 11 अक्टूबर को घर पर आये थे। वे पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव के आजाद खान के स्कॉर्पियो चलाते थे। जो सीवान रेलवे स्टेशन से भाड़ा बुकिंग करते थे।स्कॉर्पियो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
यह भी पढ़े
चोरों ने साइबर कैफे का ताला तोड़कर चुरायी गयी साढ़े चार लाख की संपत्ति
बचपन में अपने पिता की हत्या करना चाहता था यह IPS अफसर, शिवदीप लांडे की पूरी कहानी
अंतराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी की कार के साथ गिरफ्तार
खुद को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बता डीजीपी पर दवाब बनाने के मामले का सनसनीखेज हुआ खुलासा