पचरूखी में आर्केष्ट्रा में युवक ने नर्तकियों के साथ डांस कर लहराया पिस्टल, वीडियो वायरल होते ही जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवान पचरुखी सीवान ( बिहार )
सीवान जिले के पचरुखी थाने के शादिकपुर गाँव मेंं गत दिनों तिलक समारोह में चल रहे आर्केष्ट्रा में नर्तकी के साथ डांस कर रहे युवक ने पिस्टल लहराया। इस दौरान वहां मौजूद लाेेगो ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिर क्या देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई । जिसकी जानकारी पचरुखी पुलिस को मिलते ही जांच में जुट गई है ।
बताया जाता है कि शादिकपुर गांव में 26 जून शनिवार को गतिलाल प्रसाद के घर पर उनके लड़के का तिलक का आयोजन था । तिलक में आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। उसमें नर्तकी डांस कर रही थी उसी दौरान स्टेज पर युवक चढ़ कर पिस्टल को लहराते हुए नर्तकियों के साथ लगातार कई बार डांस किया । डांस करते हुए युवक गांव का ही बताया जाता है ।
आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अगर पिस्टल चल जाती तो कई नर्तकी घायल हो जाती या सामने बैठे लोग घायल हो जाते । इस मामले में थाना अध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि तिलक समारोह जिनके घर आया है उनसे पूछताछ चल रही है, शीघ्र ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 12 युवतियों समेत 26 लोग पकड़े गये.
Siwan: पिता की पुण्यतिथि पर पुत्र द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
कलयुगी पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार.