पचरुखी में बुधवार को बिना रजिस्ट्रेशन 18-44वालों को लगा टिका
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र पर बिना रजिस्ट्रेशन 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण कराने वालों को अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर पर आना होगा। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह सुविधा अभी सिर्फ 1 दिन अर्थात बुधवार को उपलब्ध होगी।आगे उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टीका का पहला डोज लिए 84 दिन हो गए हैं वह दूसरे रोज का टीकाकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है,और यह हमारे शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करता है। जिससे हमारे शरीर की एंटीबॉडी कोरोना संक्रमण के वायरस से लड़ने में सक्षम हो जाती है और कोरोना का खतरा कम हो जाता है।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवीयों से आग्रह किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के बीच कोरोनावायरस के टीका के संबंध में लोगों के मन में जो भ्रामक विचार हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करें और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी
राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई