पाकिस्तान में एक शख्स ने कब्र से लड़की की लाश को निकालकर किया रेप

पाकिस्तान में एक शख्स ने कब्र से लड़की की लाश को निकालकर

किया रेप

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली सामने आयी है, सिंध प्रांत के थट्टा जिले में के गांव असरफ चांडीओ में दफन की गई एक 14 साल की लड़की की लाश आरोपी ने कब्र से बाहर निकाल ली और फिर उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आमना चांडीओ नाम की लड़की की बुखार की वजह से एक दिन पहले मृत्यु हो गई थी. उसे करीबी कब्रिस्तान ग़ुलामुल्लाह में सभी रीति रिवाज से दफ़न किया गया था. लेकिन उसी रात इलाके के एक सनकी शख्स ने लड़की के शव को पहले कब्र से निकाला और वहां से आधे किमी दूर एक झाड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर शव को वहीं झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया. इस शख्स का नाम रफीक चांडीओ है जो उस इलाके का गुंडा है.

सुबह में जब कुछ बच्चों की नजर पड़ी कि लड़की की कब्र खुदी हुई है और उसमें लाश नहीं है. बच्चों ने फौरन इस बात की जानकारी लड़की के पिता को दी. पिता और गांव वाले मौके पर पहुंचे. पुलिस भी आई और शव को ढूंढने का काम शुरू हुआ. कुछ ही देर में एक झाड़ी में लड़की का शव उन्हें मिला. लड़की के शरीर से कफ़न गायब था. कपडे भी अस्त व्यस्त थे. पुलिस ने तुरंत शव को पहले पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद रेप की पुष्टि कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और तनाव बढ़ गया. लोग गुस्से में आकर पुलिस के खिलाफ भी अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे. लड़की के पिता रमज़ान चांडीओ ने भी पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना पुलिस को देने के कई घंटों बाद पुलिस आई और जिसपे हमें शक है उस आरोपी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

चौतरफ़ा दबाव के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी. पुलिस ने फिर इलाके में छापामारी अभियान चलाया जहां आरोपी रफीक चांडीओ को एक झाड़ी में पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस वालों पर गोली चला दी. जवाब में पुलिसवालों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उसे मार गिराया.थट्टा के एससपी डॉ इमरान खान ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी रफीक चांडीओ एक पेशेवर मुजरिम है. वह करीब 10 साल से इलाके में लूटपाट, डकैती और प्रॉपर्टी कब्ज़ा करने जैसे अपराध करता आया है और पूर्व में जेल भी गया है.

यह भी पढ़े

ऑटो रिक्शा के लौगेज बॉक्स में बनाये गये तहखाने से सैकड़ो बोतले विदेशी शराब बरामद 

पत्नी ने नशीली चाय पिलाकर पति को किया बेहोश, फिर बच्चों के सामने ही प्रेमी संग मिलकर दबा दिया गला

पंचायत चुनाव :  सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर

*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*

*बनारस में दबंगों का आतंकः लंका दूध सट्टी के पास की कई राउंड फायरिंग, राहगीरों को मारा-पीटा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*

खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर म‍हिला पड़ोसी संग हुई फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!