पानापुर पीएचसी में भाड़ी कुब्यवस्था के बीच हुआ गर्भवती महिलाओं का जांच

पानापुर पीएचसी में भाड़ी कुब्यवस्था के बीच हुआ गर्भवती महिलाओं का जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):


सारण जिले के पानापुर  प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को भाड़ी कुब्यवस्था के बीच गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। प्रत्येक माह के नौ तारीख को सभी पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है।

बुधवार को पानापुर पीएचसी में पूरे इलाके से सैकड़ो की संख्या में जांच कराने के लिए गर्भवती आई थी। लेकिन पीएचसी में जगह नही रहने के कारण महिलाओं को बेहद कठिनाइयों का सामना करना परा। जांच के लिए पहुची महिलाओं को बैठने की बात तो दूर खड़ा होने तक की जगह नही थी।

अस्पताल के बरामदे में बने काउंटर पर भेड़ बकरियों की तरह खड़े होकर महिलाएं जांच कराने की विवश थी। वही जगह के कमी के कारण अस्पताल प्रबंधन भी उनकी समस्याओं को दूर करने में बेबश व लाचार दिख रहा था।

कई गर्भवती महिलाओं व उनके स्वजनो ने बताया की गर्भावस्था के दौर में वे लोग तरह तरह की परेशानियों से जूझ रही है लेकिन उनके लिए यहां कोई ब्यवस्था नही किया गया।

काफी कुब्यवस्था के बीच जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक अमीत कुमार ने बताया कि भवन के कमी के कारण इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

कौशल विकास केंद्र के खाली परे कमरे में पहले कुछ काम होता था जिससे सहुलियत मिलती थी इधर कुछ दिनों से उसमें ताला लगा दिया गया जिससे परेशानी और बढ़ गई है।

यह भी पढ़े

कुर्की करने पहुँची पुलिस के   दबिश पर हत्याकांड के अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

मुर्गीफार्म मालिक को कब्जे में कर दर्जनों मुर्गियां लूटी 

पत्नी ने शराबी पति को भेजवाया जेल  

सीवान और बेतिया में होली के पहले जहरीली शराब पीने से पांच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!