पंचदेवरी में नई शिक्षक नियमावली के प्रति दिखाकर शिक्षकों ने जताया विरोध
अरविन्द रजक श्रीनारद मीडिया पंचदेवरी । बिहार में नए शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मुहर लगने के साथ हीं इसका विरोध भी शुरू हो गया है । जिले के पंचदेवरी के जमुनहां बाजार में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । शिक्षकों ने सरकार की नई नियमावली की प्रति को दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया । शिक्षक नेता केशव तिवारी ने कहा कि नई नियमावली के तहत अगल संवर्ग बनाने का जो निर्णय लिया गया है उसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। पंचायती राज व्यवस्था के तहत पूर्व से बाहल शिक्षकों को राज्य कर्मी के रूप में नहीं माने जाने के सरकार के निर्णय की मुखालफत करते हुए कहा कि पूर्व से नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित किया जाना चाहिए । राज्य कर्मी घोषित करने के लिए इनसे किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए । क्योंकि यह सरकार द्वारा निर्धारित दक्षता उत्तीर्ण है । इसलिए इन्हे सिधे घोषित किया जाना चाहिए । पुराने शिक्षकों के लिए जो संवर्ग नियमावली बनाई गई है । उसी के तहत शिक्षकों को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए । नया संवर्ग बनाने की कोई अवस्यकता नहीं है । नया संवर्ग बनाने और इसके आधार पर नियमित शिक्षा का दर्जा देने के आदेश को वापस नहीं लेती तो शिक्षक संघ सरकार के निर्णयों का पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करेगा । मौके पर शिक्षक नेता केशव तिवारी , नरेंद्र शर्मा , मोहम्मद अमीरुद्दीन ‘ शैलेश सिंह, रजाक अंसारी, राघव मिश्र , आमोद तिवारी, सत्येंद्र तिवारी , संतोष सिंह , दीपक मिश्रा, सुरेंद्र राम , छोटे लाल कुशवाहा , रघुनंदन भगत , अंकित पांडेय , अवनीश श्रीवास्तव , सरदेंदु गिरी , अब्दुल कलाम , नित्यानंद शुक्ला , संजय तिवारी , रविंद्र राम , अरविंद गुप्ता , राजदेव राम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे ।