पटना में घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या

पटना में घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना में कब किसके साथ क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। कब किसकी हत्या हो जाये कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अब बीती रात की ही बात कर लें तो एक ठेला चालक को उसके घर से ही बुलाकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं अब दूसरा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है।दरअसल, मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के मस्जिद गली का है।

जहां बीती रात मोहम्मद राजा के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि राजा का इलाज़ के क्रम में मौत हो गया। हालांकि राजा की मौत से पटनासिटी में आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मोहम्मद राजा जो की टेलर मास्टर है। उसे किसी शहंशाह नामक युवक बुलाकर अपने घर ले गया। जहां उसे बुरी तरह से पीटा गया और फिर छत पर से घर के बाहर धक्का दे दिया गया। जिसके बाद उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और कई जगह चोट भी आई। जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज़ के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

वहीं उसकी मौत से लोगों मे आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा भी किया और आरोपी शहंशाह को गिरफ्तार करने की मांग भी की है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि शहंशाह नामक युवक राजा को बुलाकर अपने घर ले गया औऱ उसकी बड़े ही बेरहमी से पिटाई की गई।जिससे उसका शरीर कई जगह फ्रैक्चर हो गया और अब उसकी मौत हो गयी।

बताया जा रहा कि, मृत राजा ने भी शहंशाह के द्वारा मारे जाने की बात कही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या शहंशाह ने किया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। सही में युवक की मौत पिटाई से हुई है या फिर और कोई कारण से उसकी मौत हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

यह भी पढ़े

पटना जिले के टॉप-10 में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार

बिहार में बीएड शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, डीएलएड ही मान्य

भोजपुरी फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग किया

पुसौली के बृजभूषण ने बीपीएससी में मारी बाजी

Leave a Reply

error: Content is protected !!