Breaking

पटना में अपराधियों ने CSP संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम

पटना में अपराधियों ने CSP संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी कर शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से चुनाव कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बीच एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है.

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल स्थित रानीतलाब थाना क्षेत्र के बराह गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती:वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी 2 और स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घायल सीएसपी संचालक की पहचान बिक्रम के निसरपुरा गांव निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल घायल को स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

रानीतलाब थानाक्षेत्र के बराह गांव में एक सीएसपी संचालक को गोली मारी गई है. लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि लूट कितनी की हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल के बयान पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लग गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.”

– उमेश्वर चौधरी, डीएसपी 2, पालीगंज अनुमंडल

हथियार दिखाकर पैसों की डिमांड

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक रितेश कुमार बराह गांव में पिछले कई सालों से पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी ब्रांच चलाया करता था. शनिवार को जब वह अपने कार्यालय में बैठा था तभी बाइक सवार दो युवक आए और अचानक हथियार दिखाकर पैसों की डिमांड करने लगे.विरोध करने पर मारी दो गोली: इस दौरान रितेश ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों द्वारा हाथापाई की गई. जिसमें अपराधियों ने रितेश कुमार को दो गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली चलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

यह भी पढ़े

बेतिया पुलिस ने 15000 के इनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला परिषद शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी!

बिहार में गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों को मिली चौंकाने वाली जानकारी

बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्‍य शोभा यात्रा 

अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

मशरक  की खबरें :  धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?

क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?

क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!