पटना में अपराधियों ने बाइक चोरी का विरोध करने पर युवक  को गोली मारकर की  हत्या, अन्य युवक भी घायल

पटना में अपराधियों ने बाइक चोरी का विरोध करने पर युवक  को गोली मारकर की  हत्या, अन्य युवक भी घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना सिटी में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला खाजेकला थानाक्षेत्र के सदर गली गढ़हिया इलाके का है, जहां देर शाम बाइक चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक स्थानीय युवक को भी गोली का छर्रा लग गया, जिससे वह घायल हो गया.आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की पूरी वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान खाजेकला थानाक्षेत्र के शेखा का रोजा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली इमाम उर्फ तज्जु के रूप में की गई है.बताया जाता है की सुबह मोहम्मद अली इमाम उर्फ तज्जु की बाइक आलमगंज थानाक्षेत्र से चोरी चली गई थी, जिस संबंध में उसने स्थानीय आलमगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया था.

देर शाम मोहम्मद अली इमाम को सूचना मिली कि उनकी चोरी गई बाइक सदर गली इलाके में लगी है. सूचना मिलते ही मोहम्मद अली इमाम जैसे ही सदर गली पहुंचे. गली में खड़े कुछ लड़को के साथ उनकी नोक-झोंक हो गई. इसी दौरान बाइक चोर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सीने में जा लगा, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय निवासी मोहम्मद शमसुद्दीन और रशीदा खातून ने बताया कि बाइक चोरी का विरोध करने पर ही अपराधियों ने गोली मारकर मोहम्मद अली इमाम की हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में अपराधियों द्वारा अवैध गेसिंग का धंधा चलाया जाता है, जिससे आए दिन इलाके में अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है.

 

पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद खाजेकला थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.

यह भी पढ़े

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

मशरक की खबरें :  पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में  सात व्‍यक्ति घायल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस?

उत्तरप्रदेश-बिहार और बंगाल में अगले चार दिनों तक झुलसाएगा सूरज

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

सिसवन की खबरें :पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे 

Leave a Reply

error: Content is protected !!