पटना में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, बीच बाजार में घटना को दिया अंजाम

पटना में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, बीच बाजार में घटना को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पटना में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज पटना के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाग में शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है.

पटना में युवक को मारी गोलीः जख्मी की पहचान चंद्रमोहन शर्मा उर्फ सनी और हम्माद के रूप में हुई है. गोली लगने की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली मारी है.सीने में मारी गोलीः डॉक्टर के अनुसार एक युवक के सीने और दूसरे के हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

सूचना के बाद मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस पहुंची. जख्मी एक युवक से पूछताछ की गई है. परिजनों से भी बयान लिया गया गया है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.दो लोगों को गोली लगी है. पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया गया है. पीड़ित के द्वारा थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है.

लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.” अब्दुल हलीम, पीरबहोर थानाध्यक्ष पटना में अपराधियों का हौसला बुलंदः बता दें कि पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. शुक्रवार को ही फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना सामने आयी है. शनिवार को पटना मसौढ़ी में डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्या कर दी गई है.

यह भी पढ़े

शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्‍तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

चैनपुर सूर्य मंदिर में 5 दिवसीय महायज्ञ को भव्य कलशयात्रा

सोनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट 

चौबीस देशों,देश के तेइस राज्यों एवं 400 ज़िलों में जीकेसी का संगठन -राजीव रंजन प्रसाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!