पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गिरोह ने एक बार फिर एक छात्रा को अपना शिकार बनाया है. गिरोह ने करबिगहिया निवासी जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्रा रिया कुमारी से ऑटो में हथियार के बल पर 2.95 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. अपराधियों ने हथियार के बल पर छात्रा से सोने की चेन, सोने का कंगन और हीरे की अंगूठी लूट ली और छात्रा को ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए.
छात्रा ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.जांच के लिए एसआईटी गठित डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है. एक गिरोह है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देने में सक्रिय है. तकनीकी अनुसंधान टीम भी जांच में जुटी है। करबिगहिया से कॉलेज जाने के लिए पकड़ी थी ऑटो छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह करबिगहिया से कॉलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. ऑटो में पहले से तीन लोग सवार थे. एक आगे और दो पीछे बैठे थे.
जैसे ही वे जीपीओ के पास पहुंचे, एक और व्यक्ति ऑटो में आकर बैठ गया. उसने बगल में बैठे एक युवक को कुछ दिया और फिर पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी. फिर उसने सारे जेवर ले लिए और अशोक सिनेमा के पास उतरकर भाग गया.छात्रा ने ऑटो का नंबर कर लिया नोट छात्रा को ऑटो चालक पर शक हुआ और जब उसने ऑटो रोकने को कहा तो ऑटो सवार लोगों ने उसे धक्का दिया और भाग गए. छात्रा ने भाग रहे ऑटो का नंबर नोट कर लिया और सबसे पहले जक्कनपुर थाने को सूचना दी. बाद में उसने घटना के संबंध में कोतवाली थाने में आवेदन दिया.
यह भी पढ़े
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस
भारत में मुर्गीपालन की स्थिति क्या है?
अनैतिक देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त
पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार
भूमि सुधारों की प्रभावशीलता का समालोचनात्मक मूल्यांकन
भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने के महत्त्व
भारत में कॉफी उत्पादन की स्थिति क्या है?