पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ भाकपा ने पास किया निंदा प्रस्ताव
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय कुमार तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल परिषद का बैठक पशुपति सिंह की अध्यक्षता में पैगा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हुई। जिसमें पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया । अंचल सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि देश में जहां लोग कॉरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन तथा एम्बुलेंस के कमी के चलते मर रहा है वहीं छपरा के सांसद के यहां एम्बुलेंस छुपा कर रखा गया था जिसको पप्पू यादव ने उजागर किया और कानूनी कार्रवाई सांसद राजीव प्रताप रूड़ी पर होनी चाहिए तो उलटा करवाई पप्पू यादव पर हुई जो यह साबित करता है कि देश और प्रदेश में कानून का राज नहीं चल रहा है बल्कि मनुवादी और हिटलर सोच के तहत सच बोलने वालो के आवाज को दबाया जा रहा है। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है और अपने पार्टी के गलत लोगो को भी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा रही है जो समाज तथा देश के लिए खतरा है।
बैठक में रामकठिन राय, कालिका राय, नंद कुमार गिरि, शशन सिंह, मुखिया राकेश कुमार गुप्ता, सरपंच रामप्रवेश ठाकुर, उपमुखिया संतोष सिंह जुम्मदीन, शैलेश ठाकुर , कुमार दर्शनानंद, रामलाल राय, जानकी सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बल्ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्या, बेटे की हालत नाजुक
शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की मुलाकात
बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी
कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा
नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने किया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”
बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग