रघुनाथपुर में.मौखिक शिकायत पर नही होता है कार्रवाई, लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई के इंतजार में है आवेदक
जनहित से जुड़ी शिकायत पर क्यों खामोश हो जाता है प्रशासन ?
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर बाजार में लगभग हर महीने कोई न कोई आयोजन हो रहा है और हरेक आयोजन में मोतीचक से लेकर नवादा मोड़ तक बंधे लाउडस्पीकर के द्वारा बेपरमान/बेहिसाब तरीके से ध्वनि प्रसारित किया जाता है जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन को मौखिक,सोशल मीडिया या अन्य तरीके से मिलती रहती है।
बावजूद रघुनाथपुर प्रशासन कान में रुई डालकर चुप बैठने में ही भलाई समझता है या प्रशासन के निर्देश को आयोजन समिति एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते है।मौखिक शिकायत पर कार्रवाई नही होने के बाद रघुनाथपुर बाजार निवासी एवं लाल पैथलैब्स के
संचालक दीपक पाण्डेय ने तेज तर्रार अंचलाधिकारी निखिल कुमार को लिखित शिकायत देकर लाउडस्पीकर से निकलने वाले तेज ध्वनि से मरीजों और अपनी पीड़ा को बतलाते हुए सामान्य जीवन जीने में हो रही कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह किया है।
अतिक्रमण से जुड़े मामले हो या ध्वनि प्रदूषण से इन सभी जनहित से जुड़ी शिकायतों पर रघुनाथपुर प्रशासन क्यो खामोश हो जाता है.यह समझ से परे है।खबर लिखे जाने तक आवेदक को प्रभावित करने वाला लाउडस्पीकर बन्द था।
यह भी पढ़े
Jubilee Trailer: अपारशक्ति खुराना की ‘जुबली’ का ट्रेलर रिलीज, चकाचौंध और विश्वासघात से भरी दुनिया…
Parineeti Chopra आप सांसद राघव चड्ढा को कर रही हैं डेट? जानिये पहली बार कब मिले थे दोनों