रघुनाथपुर में भाकपा माले ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च.
कोरोना महामारी में बदहाल सभी स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने के लिए माले ने किया जनसंघर्ष तेज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिवरेशन (भाकप माले) प्रखंड कमेटी रघुनाथपुर के बैनर तले “स्वस्थ्य बिहार,हमारा अधिकार” सहित कुल सात सूत्री मांगो के समर्थन में शनिवार की दोपहर को सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाथो में लाल झंडा लिए प्रतिवाद मार्च निकलर रेफ़रल अस्पताल में जाकर मांग पत्र को स्वास्थ्य प्रबन्धक पुष्पा कुमारी को सौंपा।.
सात सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम ने बताया कि कोरोना महामारी के समय मे बदहाल हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने,सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पीएचसी,सीएचसी रेफरल व जिला अस्पतालों में संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो,डॉक्टर नर्स सहित स्वास्थ्य कर्मियों के तमाम रिक्त पदों पर जल्द से जल्द बहाली हो, तीन महीने के अंदर सभी नागरिकों टीकाकरण की गारंटी हो,राज्य के कुल बजट का 10% स्वास्थ्य पर खर्च की जाय व रोगियों पर खर्च दोगुनी हो,सरकारी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी हो,निजी अस्पताल नर्सिंग होम की लूट पर नकेल कसी जाय व एंबुलेंस सेवा को एनजीओ से मुक्त कर अस्पताल के नियंत्रण में किया जाए।
प्रतिवाद मार्च में ददन मांझी,कुंज बिहारी प्रसाद,पशुपति राम,दयाशंकर शर्मा, राधेश्याम चौहान,सुकेश राम,मनोज बैठा ,असगर अली ,राजेश प्रसाद पूर्व मुखिया टारी,जय किशन राम,मनोज राम सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ता मौजूद थे।
- यह भी पढ़े…..
- श्रद्धालुओं ने गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला व गुरु वंदना की।
- जी बी नगर के नथनपुरा में बस-कार की टक्कर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल.
- अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर एक की मौत.
- टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए नयी शुरुआत होगी.