रघुनाथपुर में आदर्श आचार संहिता ताक पर‚ बिना अनुमति के मुखिया प्रत्यासी कर रहे हैं रोड शो
मोटरसाइकिल रैली निकालने से भी नही कर रहे हैं परहेज
बिना अनुमति के निजी मकानों पर,सार्वजनिक जगहों व सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाने की होड़ मची है प्रत्याशियों में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में आदर्श आचार संहिता की खूब धज्जियां सभी प्रत्याशियों द्वारा उड़ाई जा रही है और प्रखण्ड प्रशासन टुकुर टुकुर देखने के सिवा कुछ नही कर पा रही है.देखते हैं खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं या सुशासन बाबू के नाम को बदनाम करके ही मानेंगे.रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों से मिल रहे जानकारी के अनुसार सभी प्रत्याशियों द्वारा दारू,पैसे व भोज के बल पर लोगो की भारी भीड़ जुटाकर जोरदार नारो के साथ रोड शो कर रहे हैं.
कुछेक प्रत्यासी तो सैकड़ो मोटरसाइकिलो को लेकर मोटरसाइकिल रैली करने से भी नही चूक रहे हैं और ये सब ब्लॉक/थाना के सामने हो रहा है.इन सब का प्रमाण प्रत्याशियों या उनके पतियों के फेस बुक आईडी से लिया जा सकता हैं।
यू कहे तो रघुनाथपुर प्रशासन की निष्क्रियता के चलते सरकारी भवनों,निजी मकानों व सार्वजनिक जगहों पर लगे बड़े बड़े पोस्टर आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रहे हैं।इस बाबत बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि रैली निकालने व पोस्टर लगे होने की सूचना मिली है.कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सात फेरे लगाने के पहले सात पौधे लगाकर ली प्रकृति सुरक्षा का संकल्प
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क