रघुनाथपुर में गरीब राशन कार्डधारकों को 5 किलो अनाज के बजाय मिलता है साढ़े 3 किलो
भ्र्ष्टाचार में लिप्त सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारी चुप.
सही बातों को मजाक में उड़ाना कोई देश के पीएम मोदी से सीखे
एक महिला उपभोक्ता ने MO, SDO, DM व मंत्री से की शिकायत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित पूरे बिहार में गरीब राशन कार्डधारकों को सरकार के तरफ से मिलने वाले 5 किलो अनाज के बजाय डीलर देते है 4 किलो.उस 4 किलो को भी घाट तौलकर कर देते है साढ़े 3 किलो।।अगर कोई पाठक इससे इत्तेफाक रखता है तो कमेंट बॉक्स में अपनी बात लिखे और जो पाठक सही मानते हो वो इसे शेयर करे और भ्र्ष्टाचार का विरोध करते हुए अपना अधिकार 5 किलो मांगे।
गरीबो के मुंह से निवाला छिनने जैसी घिनौनी भ्र्ष्टाचार में लिप्त है सभी (वार्ड,बीडीसी,मुखिया,प्रमुख,जिला परिषद,विधायक, सांसद व एमएलसी )जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तभी तो सब के सब चुप बैठे है।
सही/सच बातों को मजाक में उड़ाना अगर सीखना है तो अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई सीखे.पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने कभी कहा था कि दिल्ली से रुपया चलता है जनता तक पहुचते पहुचते व रुपया पैसे में बदल जाता है.इस सच्चाई को मजाकिया लहजे में पीएम मोदी कहते है कि आज जो दिल्ली से चलता है वो पूरा का पूरा देश की जनता तक पहुचता है.जबकि हकीकत यह है कि गरीबो को कल भी लुटा गया था और आज भी लुटा जा रहा है।
राशन उपभोक्ता रघुनाथपुर निवासी ज्ञानती देवी ने स्थानीय डीलर शिवजी प्रसाद पर 5 किलो राशन के बजाय 4 किलो दिए जाने की शिकायत रघुनाथपुर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सीवान, जिलाधिकारी सीवान व पंचायती राज मंत्री बिहार से की है।इन सभी सक्षम लोगो से डीलर को सस्पेंड कर निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई.
शादी समारोह से लापता युवक की हत्या, शव को लगाया दाहा नदी में ठिकाने
यूपी विधानसभा में कार्य मंत्रणा की सर्वदलीय बैठक शुरू
महाशिवरात्री पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच वैश्विक शांति का दिया संदेश
बिहार संभलता नहीं, देश संभालने चले है, गुजराल-देवगौड़ा बनना चाहते हैं नीतीश-रविशंकर