सीवान के रघुनाथपुर में दूध लदी पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
तेज रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के दौरान बाइक में मारी टक्कर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना/प्रखण्ड क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं लिखी गाड़ियां चाहे वह दूध की हो या गैस की सड़क पर सरपट दौड़ते हुए मौत बांटती है.बीते महीने एक गैस की गाड़ी के चपेट में आने से बडुआ में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी.
आज मंगलवार की सुबह 8 बजे के करीब रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर लगुसा गांव के समीप कुछ ऐसा ही हुआ। रघुनाथपुर के तरफ से तेज रफ्तार में जा रही दूध लदी पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इसी बीच आंदर के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार पिकअप वैन की चपेट में आ गए और तीनों गंभीर रूपप से घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल होकर तीनो युवक सड़क के किनारे मरणोपरांत हालत में पड़े रहे।
दुर्घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रेफ़रल अस्पताल पहुचाया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु तीनो घायलों को सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
सीवान अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तीन घायलों में से एक ने दम तोड़ दिया है जिसका नाम विकास राम बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कटवार निवासी विकास कुमार राम,संजय राम व अभिषेक राम यह तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जीरादेई थानाक्षेत्र के पथारदेइ गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे
तभी लगुसा गांव के समीप पिकअप वैन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतना भयावह था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और पिकअप चालक को मामूली चोटे आई जो मौके से फरार हो गया। पिकपवैन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े
विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी
बिहार से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत.
घर से बरामद AK-47 मामले में राजद विधायक अनंत सिंह दोषी करार.
जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े चली गोलियां.
पार्टी के बहाने घर बुलाकर भाई ने बहन और बहनोई की कर दी हत्या.